[ad_1]
बहादुरगढ़। मांडोठी गांव में स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर गए। चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब परिवार के सभी सदस्य राजस्थान के गोगामेड़ी धार्मिक स्थल पर गए हुए थे। पुलिस को शिकायत दी गई है। मांडोठी चौकी पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी की यह वारदात मांडौठी निवासी साहब सिंह के घर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में साहब सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को वह अपने परिवार संग गोगामेड़ी गए थे। 25 अगस्त की शाम करीब 6 बजे जब वे वापस घर पहुंचे तो उन्होंने मकान के गेट का ताला खोला। घर की अलमारी से एक जोड़ी सोने की बाली, दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का हार, एक जोड़ी चांदी की पायल व 90 हजार रुपये नकद चोरी मिले। प्रथम तल पर बने कमरे को चेक किया तो यहां से भी अलमारी से एक जोड़ी सोने की बाली, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 2 चांदी की अंगूठी व अन्य सामान गायब था।
[ad_2]
Rohtak News: मांडोठी से परिवार गया गोगामेड़ी, घर से 90 हजार रुपये और गहने चोरी