in

Rohtak News: मतदान पार्टियों का किया द्वितीय रेंडमाइजेशन Latest Haryana News

Rohtak News: मतदान पार्टियों का किया द्वितीय रेंडमाइजेशन  Latest Haryana News


रोहतक। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, सामान्य पर्यवेक्षकों जाफर मलिक तथा विनोद पी. कावले ने विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान स्टाफ की द्वितीय रेंडमाइजेशन की। इसके तहत पोलिंग स्टाफ को विधानसभा अलॉट की गई। जिला की चारों विधानसभाओं में 831 मतदान केंद्र है। प्रत्येक मतदान पार्टी में पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी शामिल है।

Trending Videos

अजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के अलावा आरक्षित मतदान स्टाफ की रेंडमाइजेशन की गई है। महम-60 विधानसभा क्षेत्र में 217 मतदान केंद्र, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्र, रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र तथा कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा क्षेत्र में 207 मतदान केंद्र स्थापित किये गए है। मतदान स्टाफ की द्वितीय रेंडमाइजेशन में आयोग की हिदायतों अनुसार आरक्षित मतदान पार्टियां भी गठित की गई है तथा इन्हें विधानसभा क्षेत्र अलॉट किये गए है।

इस अवसर महम-60 विधानसभा एवं गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक जाफर मलिक, रोहतक-62 विधानसभा एवं कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक विनोद पी. कावले, कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, महम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, रोहतक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, चुनाव तहसीलदार हनुमान दास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Rohtak News: मतदान पार्टियों का किया द्वितीय रेंडमाइजेशन

वनडे में 563 दिन बाद मैदान पर होगी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के हीरो की वापसी, कप्तान ने खुद किया कंफर्म – India TV Hindi Today Sports News

वनडे में 563 दिन बाद मैदान पर होगी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के हीरो की वापसी, कप्तान ने खुद किया कंफर्म – India TV Hindi Today Sports News

A fair share: On the concerns of high performing States  Politics & News

A fair share: On the concerns of high performing States Politics & News