{“_id”:”67b3835217ad46a848029454″,”slug”:”protested-against-anti-labor-employee-policies-rohtak-news-c-196-1-nnl1004-121471-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मजदूर-कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 16लंबित मांगों को लेकर लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के स – फोटो : घटनास्थल पर जांच करती रेलवे की टीम।
नारनौल। केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर-कर्मचारी विरोधी व पूंजीपति परस्त नीतियों के खिलाफ सोमवार को एआईयूटीयूसी से जुड़ी 13 यूनियनों ने लघुसचिवालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद 13 यूनियन के प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
इससे पहले एआईयूटीयूसी से जुड़ी यूनियन के श्रमिक कर्मचारी लघु सचिवालय पार्क नारनौल में एकत्रित हुए। इसके बाद जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह की अध्यक्षता में सभा की गई। एआईयूटीयूसी जिला प्रधान कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार श्रमिक विरोधी नीतियां लागू कर श्रमिकों के जनवादी अधिकार छिन रही है। श्रमिकों के संघर्षों व बलिदान से हासिल श्रम हितैषी कानूनों को समाप्त कर चार लेबर कोड लागू किए जा रहे हैं। प्रदेश के मजदूर- कर्मचारियों की कठिनाइयां आए दिन बढ़ती ही जा रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की जिला सचिव संतोष ढिल्लों, आशा कार्यकर्ता यूनियन की राज्य महासचिव मधु देवी व मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन की सुनीता ने कहा कि स्कीम वर्कर्स को सरकार अपना कर्मचारी माने। ग्राम पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर यूनियन के जिला प्रधान महेन्द्र सिंह चौहान व जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मकसुसपुरिया ने ग्राम पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर को नियमित करने व न्यूनतम वेतन 28000 लागू करने की मांग की। भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन हरियाणा के जिला प्रधान सीताराम ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में हजारों भवन निर्माण मजदूरों के पंजीकरण ब्लाक करने की कड़ी आलोचना की। ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के जिला प्रधान पवन कुमार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की। ग्रामीण चौकीदार संगठन हरियाणा के जिला प्रधान सुरेश चन्द नंगली ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांवों की देखभाल के सजग प्रहरी है। एजुसेट स्कूल चौकीदार के जिला सचिव रूप चन्द ने स्कूल चौकीदारों को पक्का करने की मांग की। एसयूसीआई कम्युनिस्ट के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाए। सभा को एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, कमलेश, राजकुमार गुलवला, संतोष यादव, महावीर प्रसाद गोद, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया।
[ad_2]
Rohtak News: मजदूर-कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन