[ad_1]
{“_id”:”68d060967a3c7b5ca90b0b84″,”slug”:”jewellery-and-cash-worth-rs-2-lakh-stolen-after-breaking-the-lock-of-the-house-case-registered-rohtak-news-c-17-roh1019-731550-2025-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मकान का ताला तोड़कर दो लाख के जेवरात व नकदी चोरी, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Sep 2025 02:01 AM IST
रोहतक। न्यू राजेंद्रा कॉलोनी स्थित वैश्य कॉलेज के चपरासी के मकान का ताला तोड़कर चोर दिनदहाड़े दो लाख के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। मकान मालिक श्याम सुंदर ने शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में श्याम सुंदर ने बताया कि शुक्रवार को करीब दो बजे मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित दिल्ली चला गया था। शनिवार को आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी व संदूक का सामान बाहर निकाला हुआ था। जांच की तो छोटी अलमारी से 25 हजार रुपये की नकदी व सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और सोने व चांदी के अन्य जेवरात गायब मिले। इतना ही नहीं स्टील के डिब्बे में रखे 5 किलो 1, 2, 5 व 10 रुपये के सिक्के भी चोर ले गए।
[ad_2]
Rohtak News: मकान का ताला तोड़कर दो लाख के जेवरात व नकदी चोरी, केस दर्ज