in

Rohtak News: मंडी में अब तक पहुंचा 1050 क्विंटल धान, नहीं हुई खरीद Latest Haryana News

Rohtak News: मंडी में अब तक पहुंचा 1050 क्विंटल धान, नहीं हुई खरीद  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक

Updated Fri, 26 Sep 2025 04:42 AM IST

रोहतक मंडी में किसानों को धान और बाजरा बेचने में परेशानी हो रही है। पोर्टल की तकनीकी खामी और धान में अधिक नमी के कारण सरकारी खरीद रुकी हुई है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।



05 मंडी में आई धान में नमी की जांच करती टीम। संवाद



विस्तार


रोहतक। मंडी में वीरवार को भी नमी के कराण धान खरीद शुरू नहीं हो पाई है। किसान 50 क्विंटल धान लेकर मंडी पहुंचे। अब तक मंडी में कुल आवक का आंकड़ा बढ़कर 1050 क्विंटल हो गया। वहीं, मंडी में 49 क्विंटल बाजरा प्राइवेट ही बिका। सरकारी खरीद नहीं हुई। कुल 942 क्विंटल बाजरा मंडी में पहुंच चुका है।

loader

मंगलवार से बाजरा की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण किसानों को प्राइवेट ही बाजरा बेचना पड़ रहा है। अधिकारियों का दावा है कि खरीद शुरू होने के बाद प्राइवेट बाजरा बेचने वाले किसानों को 650 रुपये प्रति क्विंटल सहायता राशि सरकार की तरफ से सीधी बैंक खाते में दी जाएगी।

सरकारी खरीद में बाजरा के बिकने का मूल्य 2800 रुपये क्विंटल है। वीरवार को भी जांच के दौरान धान में करीब 25 प्रतिशत तक नमी पाई गई। पोर्टल संबंधी दिक्कतों के कारण धान की सरकारी खरीद नहीं हो पर रही है। ऐसे में अधिकारियों ने किसानों से धान को घर से ही सुखाकर लाने की अपील की है। मानक के हिसाब से मंडी में अधिकतम 17 प्रतिशत तक नमी वाला धान बिक सकता है।

[ad_2]
Rohtak News: मंडी में अब तक पहुंचा 1050 क्विंटल धान, नहीं हुई खरीद

Rohtak News: विवि प्रशासन के पुतले काे जलाया  Latest Haryana News

Rohtak News: विवि प्रशासन के पुतले काे जलाया Latest Haryana News

Rohtak News: मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 16 अक्तूबर को प्रदर्शन करेंगे  Latest Haryana News

Rohtak News: मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 16 अक्तूबर को प्रदर्शन करेंगे Latest Haryana News