in

Rohtak News: मंकी पॉक्स की आहट, बनाए जाएंगे सामान्य आइसोलेशन वार्ड Latest Haryana News

Rohtak News: मंकी पॉक्स की आहट, बनाए जाएंगे सामान्य आइसोलेशन वार्ड  Latest Haryana News

[ad_1]

झज्जर। पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहुंचे वायरस मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि अभी देश में कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।

Trending Videos

वायरल पर नियंत्रण, बचाव और रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने सभी सीएमओ को जरूरी निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रत्येक नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि संदिग्ध मरीज को वार्ड में रखा जा सके। इसके अलावा बेड को रिजर्व रखने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

फिलहाल सामान्य आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के आदेश सिविल सर्जन की तरफ से झज्जर और बहादुरगढ़ के चिकित्सक अधीक्षकों को जारी कर दिए गए हैं। जिला मलेरिया विभाग और आईडीएसपी विंग की तरफ से रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया जाएगा। इन टीमों का काम संदिग्ध मरीजों की पहचान करके आइसोलेट करवाना सहित आम जनता को मंकी पॉक्स के बारे में जानकारी देना भी रहेगा।

वहीं शुक्रवार को स्वास्थ्य मुख्यालय के अधिकारियों ने भी मंकी पॉक्स को लेकर प्रदेश के सभी सिविल सर्जन की बैठक ली। बैठक में कहा गया कि मंकी पॉक्स से घबराने की जरूरत नहीं है। जागरूकता भी जरूरी है।

इंसेट

दिल्ली एम्स में होगी जांच

मंकी पॉक्स का कोई केस अभी नहीं मिला है। फिर भी संदिग्ध रोगी का ब्लड और फफोले से मवाद का नमूना जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाएगा।

इंसेट

मंकी पॉक्स के लक्षण

-इसमें बुखार, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, मवाद वाले फफोले, कमजोरी, खाना निगलने में दिक्कत, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ाना, चेहरे, हाथ, जांघ, हथेली और पैरों के तले पर फफोले होना शामिल है।

यह भी रखे ध्यान

-एमपॉक्स एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है।

-फफोले का साइज छोटा या फिर बड़ा हो सकता है।

-ये धीरे-धीरे सूखकर ठीक होते हैं, जिससे असहनीय दर्द होता है।

-यह रोगी के कपडे़, बिस्तर, तोलियां, स्लाइवा, मां से बच्चे व छूने से फैल सकता है।

वर्जन

मंकी पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों में जागरूकता भी जरूरी है। फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी सामान्य आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही संदिग्ध रोगी मिलने पर नमूने की जांच दिल्ली एम्स से करवाई जाएगी।-डॉ. ब्रह्मदीप सिंह, सिविल सर्जन, झज्जर

[ad_2]
Rohtak News: मंकी पॉक्स की आहट, बनाए जाएंगे सामान्य आइसोलेशन वार्ड

मैसूर में मिली 9 जिलेटिन रॉड, SP बोले- किसी ने सुअर मारने के लिए रखी होंगी – India TV Hindi Politics & News

मैसूर में मिली 9 जिलेटिन रॉड, SP बोले- किसी ने सुअर मारने के लिए रखी होंगी – India TV Hindi Politics & News

Haryana: आधी आबादी की राजनीति में नहीं पूरी भागीदारी, अब तक 87 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा; पढ़ें रिपोर्ट Latest Haryana News

Haryana: आधी आबादी की राजनीति में नहीं पूरी भागीदारी, अब तक 87 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा; पढ़ें रिपोर्ट Latest Haryana News