{“_id”:”67df21120b2a0375380ea9a6″,”slug”:”india-will-host-india-russia-uzbekistan-belt-wrestling-again-in-2028-rohtak-news-c-17-roh1020-621396-2025-03-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: भारत-रूस-उज्बेकिस्तान बेल्ट कुश्ती की 2028 में फिर भारत करेगा मेजबानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 23 Mar 2025 02:14 AM IST
22सीटीके13-मैच शुरू करवाते मुख्य अतिथि बश्कोर्तोस्तान गणराज्य रूस के उप प्रधान मंत्री रुसलान ट
रोहतक। भारत-रूस-उज्बेकिस्तान बेल्ट कुश्ती 2025 का शनिवार को धमाकेदार आगाज हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच तीन देशों के पहलवानों के बीच मुकाबले शुरू हुए। पाथवे ग्लोबल एलायंस की ओर से एमडीयू के खेल परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बश्कोर्तोस्तान गणराज्य रूस के उप प्रधानमंत्री रुसलान टैगिरोविच खाबीबोव और यहीं के खेल मंत्री राजेश भग्हा ने किया।
Trending Videos
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए रूस के उपप्रधान मंत्री रुसलान टैगिरोविच खाबीबोव ने कहा कि अगले साल 2026 में इस प्रतियोगिता को उज्बेकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 2027 में रूस में आयोजित होगी। वर्ष 2028 में फिर से भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। जितने भी देश बेल्ट रेसलिंग खेल रहे हैं, वे सभी इसमें भाग लेंगे। इस संबंध में भारत सरकार से बात कर रहे हैं। बातचीत में पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है, इसलिए बड़े टूर्नामेंट के लिए दोबारा भारत आएंगे। उन्होंने भारतीय खाने की सराहना करते हुए कहा कि भोजन लजीज रहा। इसका सेवन कर स्वाद आ गया। उन्होंने अंत में जय भारत, जय उज्बेकिस्तान व जय रूस का नारा भी लगाया।
22सीटीके13-मैच शुरू करवाते मुख्य अतिथि बश्कोर्तोस्तान गणराज्य रूस के उप प्रधान मंत्री रुसलान ट
[ad_2]
Rohtak News: भारत-रूस-उज्बेकिस्तान बेल्ट कुश्ती की 2028 में फिर भारत करेगा मेजबानी