[ad_1]
21सीटीके43..श्रीनगर कॉलोनी स्थित रामा आश्रम में आयोजित भागवत कथा में मौजूद श्रद्धालु। संवाद
श्रीनगर कॉलोनी स्थित रामा आश्रम में चल रही भागवत कथा में चौथे दिन वीरवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर मनमोहन गोयल रहे। कथावाचक रामानुज दास ने भागवत कथा के भगवान कृष्ण के जन्म लीला की कथा सुनाई। कृष्ण जन्म की खुशी मनाते हुए श्रद्धालुओं को टाॅफियां व मिठाई बांटी गई। श्रद्धालु पीले रंग के वस्त्र में भागवत रसपान करने पहुंचे। व्यासपीठ रामानुज दास ने कृष्ण के जन्म, उनकी बाललीलाओं से लेकर कंस के अत्याचार व उसके वध तक का सुंदर वर्णन किया।
[ad_2]
Rohtak News: भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे श्रद्धालु