in

Rohtak News: बोहर में बिछेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ, पानी किल्लत अब तक दूर नहीं Latest Haryana News

Rohtak News: बोहर में बिछेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ, पानी किल्लत अब तक दूर नहीं  Latest Haryana News

[ad_1]


09सीटीके20…बोहर गांव ​स्थित स्टे​डियम। संवाद

रोहतक। शहर के साथ लगता गांव बोहर व गढ़ी बोहर 15 साल पहले नगर निगम में शामिल हुआ, लेकिन शहर की तरह सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं। नगर निगम की ओर से बोहर के बाबा मस्तनाथ स्टेडियम में पौने 10 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ बिछवाया जाएगा, लेकिन अमृत प्रोजेक्ट के बावजूद पीने के पानी की कमी और दूषित पानी की निकासी की समस्या अब तक बरकरार है।

Trending Videos

वर्ष 2010 में कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने नगर परिषद को भंग करके नगर निगम का दर्जा दिया था। साथ ही बोहर सहित 9 गांवों को निगम में शामिल किया। बोहर गांव की पंचायती जमीन भी निगम में आ गई। ग्रामीण कहते हैं कि 15 साल बाद भी उनको शहरी होने का अहसास नहीं हो पाया है, क्योंकि मूलभूत सुविधाओं की कमी बरकरार है। अमृत योजना के तहत वार्ड के अंदर सीवर लाइन बिछाई गई, लेकिन पानी की लाइन अब तक अधूरी है। सफाई व्यवस्था बदहाल है। सोनीपत रोड पर बोहर गांव के अड्डे पर अब भी नाले का पानी सड़क किनारे खड़ा रहता है।

पांच साल में वार्ड नौ में शहर के अंदर सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए हैं। 65 करोड़ के काम हो चुके हैं या मंजूर हो चुके हैं। पौने 10 करोड़ की लागत से बोहर गांव के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ बिछेगा। पूरे गांव में सीवर की लाइन बिछवा दी है। सफाई कर्मियों की कमी जरूर है। अब वार्ड नौ बदलकर 10 हो गया है। साथ ही महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। बावजूद इसके उसकी पत्नी भी चुनाव नहीं लड़ेंगी।

जयभगवान ठेकेदार, निवर्तमान पार्षद, ओल्ड वार्ड नंबर 9

गांव के स्टेडियम के सुंदरीकरण के लिए गांव के लोग डीसी से मिले थे, जब जाकर डी प्लान के तहत पौने 10 करोड़ रुपये में स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सफाई व्यवस्था बदहाल है। पानी की किल्लत भी दूर नहीं हो सकी है। पार्टी से पत्नी के लिए टिकट मांगा है। साथ ही प्रचार भी शुरू कर दिया है।

रमेश बोहर, भाजपा नेता बोहर

[ad_2]
Rohtak News: बोहर में बिछेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ, पानी किल्लत अब तक दूर नहीं

Rohtak News: टूटी सड़कें तो कहीं जलभराव बना परेशानी, जिम्मेदार उदासीन  Latest Haryana News

Rohtak News: टूटी सड़कें तो कहीं जलभराव बना परेशानी, जिम्मेदार उदासीन Latest Haryana News

Rewari News: होली तक सीटें फुल, अब विशेष ट्रेनों से आस  Latest Haryana News

Rewari News: होली तक सीटें फुल, अब विशेष ट्रेनों से आस Latest Haryana News