Rohtak News: बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत, सड़क पर शव रखकर तीन घंटे जाम लगाया


कलानौर। खंड के सांगाहेड़ा के दो युवकों को काहनौर रोड पर पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में गांव के एक युवक 19 वर्षीय परीक्षित की मौत हो गई, जबकि अंकित घायल हो गया। बोलेरो चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज सांगाहेड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर बाद सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे बाद डीएसपी के आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने के लिए तैयार हुए।

पुलिस के मुताबिक सांगाहेड़ा गांव निवासी राजेश ने दी शिकायत में बताया कि वीरवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे उसका भतीजा परीक्षित व गांव का युवक अंकित खेत में जा रहे थे। काहनौर रोड पर पीछे से आई बोलेरो ने सीधी टक्कर मार दी। आरोप है कि यह गाड़ी एक भट्ठा मालिक की है। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को पीजीआई में दाखिल कराया, जहां उसके भतीजे परीक्षित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित की हालत गंभीर बनी है। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर करीब साढ़े 4 बजे परिजन शव लेकर रोहतक-भिवानी मार्ग पर जिंदरान मोड़ पर पहुंचे और सड़क के बीचोंबीच रखकर जाम लगा दिया।

कॉलेज मोड़ पर जाम से प्रशासन को आया पसीना

करीब 45 मिनट तक कलानौर थाने के सामने रोड जाम के बाद ग्रामीण शव लेकर कालेज सतजिंदा कल्याणा मोड़ पर पहुंचे। वहां पर रोड जाम कर दिया, जिससे रोहतक-भिवानी मार्ग के साथ-साथ महम-बेरी मार्ग भी जाम हो गया। दोनों मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। तहसीलदार राजेश व थाना प्रभारी राजबीर के समझाने पर भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मृतक के चाचा पुलिस की बस के आगे लेट गए। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचा रही है। डीएसपी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे व उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की । डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पौने आठ बजे जाम खोल दिया।

मृतक के चाचा बोले- आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस

मृतक के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी ईंट-भट्ठा मालिक की बताई जा रही है, जिसका बेटा लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। ग्रामीणों ने यह देखा है । पुलिस भट्ठा मालिक के बेटे को बचाने की कोशिश में है। अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। न ही गाड़ी जब्त की गई है। जबकि गाड़ी बदलने की कोशिश भी की गई है। पुलिस ने असली आरोपी की जगह किसी अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पूछताछ करने पर दुर्घटना से साफ इन्कार कर दिया हैं। असली आरोपी को पकड़ने के आश्वासन पर ही जाम खोला गया है।

पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जाम खुलवाया दिया गया है।

संदीप कुमार, डीएसपी

.


What do you think?

Ambala News: थार के अचानक ब्रेक लगाने पर टकराकर पलटी कार, एक की मौत

Chandigarh News: विश्वासपात्र बनकर पहले परिवार का भरोसा जीता, फिर लगा दिया 60 लाख का चूना