[ad_1]
29सीटीके16…पहली आर्म्स बॉक्सिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जाट भवन में खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। पहली आर्म्स बॉक्सिंग राज्यस्तरीय प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ। यह प्रतियोगिता जाट भवन में आयोजित की गई। इसमें रोहतक की टीम ने पहला स्थान, हिसार की टीम ने दूसरा टीम व पानीपत टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रवीन हुड्डा ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उम्मीद ये खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। सचिव प्रेम सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर हरियाणा के महासचिव राहुल सिंह, रोहतक आर्म्स बॉक्सिंग के प्रधान व अनेक जिलों के कोच मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतक ने पहला स्थान प्राप्त किया


