[ad_1]
11सीटीके19..मैडिकल मोड पर भरा पानी। संवाद
रोहतक। सुबह हल्की बूंदाबांदी क्या हुई शहर की ज्यादातर गलियां और सड़कें जलमग्न हो गईं। जल निकासी की व्यवस्था का स्तर क्या है, इसी से समझा जा सकता है। शहर के मुख्य इलाके भी जरा सी बूंदाबांदी नहीं झेल पा रहे हैं। विभाग जल निकासी के लिए बड़े-बड़े एमएम के पंप होने का दावा कर रहा है। व्यवस्था ऐसी है कि 14 एमएम बारिश में सीवर, नालियां सब लबालब हो जा रहीं हैं। ऐसे में भारी बारिश होने पर क्या ही निकास होगी, यह समझा जा सकता है।
इन इलाकों में जलभराव
सुभाष कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, पीजीआईएमएस गेट, मेडिकल मोड़, सुभाष पार्क, मानसरोवर पार्क की गली, गांधी कैंप, नेहरु कॉलोनी, पटेल नगर, किला रोड, दिल्ली बाईपास, एमडीयू के सामने, तिलक नगर, कमल कॉलोनी, देवकॉलोनी, मॉडल टाउन, डीपार्क आदि।
[ad_2]
Rohtak News: बूंदाबांदी से जलमग्न हुए शहर के मुख्य मार्ग व गलियां