[ad_1]
“_id”:”66e76d20a05cfb421f02afd5″,”slug”:”bullet-rider-woman-pulled-by-bike-riders-injured-rohtak-news-c-17-roh1019-505146-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बुलेट सवार महिला की बाइक सवारों ने खींची चुन्नी, घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
रोहतक। काहनौर से बाइक पर बेटे के साथ रोहतक आ रही महिला की दो युवकों ने चुन्नी खींच ली। इससे वह गिर गई और घायल हो गई। इस संबंध में कलानौर थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि 13 सितंबर को वह अपनी मां के साथ बुलेट रोहतक जा रहा था। रात करीब नौ बजे बलंब से थोड़ी आगे पहुंचे तो अचानक उनकी मां गिर गई। उसने बुलेट रोककर देखा, तो बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए। मां ने बताया कि दोनों युवकों ने उसकी चुन्नी खींच ली। उसने अपनी मां को सीएचसी काहनौर में दाखिल कराया, जहां से पीजीआईएमएस भेज दिया।
[ad_2]
Rohtak News: बुलेट सवार महिला की बाइक सवारों ने खींची चुन्नी, घायल


