{“_id”:”67afa9a974b87692f40a51ef”,”slug”:”police-bulldozer-runs-on-400-modified-silencer-of-bullet-bike-rohtak-news-c-17-roh1020-600409-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बुलेट बाइक के 400 मॉडिफाई साइलेंसर पर चला पुलिस का बुलडोजर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
14सीटीके01…जाट कॉलेज के सामने शुक्रवार को आवाज करने वाले साइलेंसर को नष्ट करती पुलिस। संवाद
यातायात पुलिस ने बुलेट से पटाखा चलाने वाले 400 साइलेंसर को शुक्रवार सुबह जाट कॉलेज के सामने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। तीन माह में 400 बुलेट बाइकों के 10 हजार से लेकर 46 हजार रुपये तक के चालान किए गए थे। करीब 40 लाख रुपये का राजस्व भी पुलिस को मिला है। रोहतक में ऐसी कार्रवाई पहली बार हुई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को संदेश दिया कि बाइक में पटाखा साइलेंसर लगवाया तो इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
यातायात निरीक्षक जोगिंदर ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर लगी बुलेट बाइकों के खिलाफ नवंबर-दिसंबर और जनवरी में अभियान चलाया था। इसमें 400 बुलेट बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगे हुए पाए गए। सबसे पहले पुलिस ने उनको कम से कम 10 हजार रुपये का चालान किया। इसके बाद अन्य दस्तावेजों में खामी मिलने पर चालान किया। कई बाइकों में और भी गड़बड़ियां होने के कारण 46 हजार रुपये तक का चालान किया गया था। उन सभी बाइकों के साइलेंसर को जब्त कर लिया गया। इस तरह के साइलेंसर का युवाओं में क्रेज कम करने के लिए शुक्रवार को जाट कॉलेज के सामने बुलडोजर से नष्ट किया गया। साइलेंसर हटवाने से करीब 20 लाख रुपये का बाइक मालिकों को भी नुकसान हुआ है।
—————
पटाखा बाइक से हार्ट अटैक का रहता है खतरा
इस तरह के साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है, साथ ही हृदय के मरीजों को भी परेशानी होती है। बराबर में इस तरह बाइक के आने पर दूसरा वाहन चालक डर जाता है जैसे कि उन पर किसी ने फायरिंग कर दी है। ऐसे में कई हादसे भी हो चुके हैं।
—————–
यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है। अभियान के तहत 400 साइलेंसर को बुलडोजर से नष्ट कराया गया।
– वाईवीआर शशी शेखर, एएसपी यातायात
14सीटीके01…जाट कॉलेज के सामने शुक्रवार को आवाज करने वाले साइलेंसर को नष्ट करती पुलिस। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: बुलेट बाइक के 400 मॉडिफाई साइलेंसर पर चला पुलिस का बुलडोजर