{“_id”:”67a11532544423c2ce03ac69″,”slug”:”when-electricity-connection-was-cut-there-was-a-queue-of-bill-payers-rohtak-news-c-17-roh1020-593488-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बिजली कनेक्शन काटा तो बिल भरने वालों की लगी लाइन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांपला 1 – बकाया बिल भरते हुए उपभोक्ता।
सांपला। अगर आपका बिजली बिल 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा बकाया है और अभी आप यह सोच रहे हैं कि बाद में जमा करा देंगे तो सावधान हो जाइए।। ऐसा न हो कि आपका कनेक्शन कट जाए, क्योंकि आपका नाम बिजली निगम की उस सूची में आ गया है, जो बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटने के लिए बनाई गई है। यह मुहिम चल रही है और रोजाना कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ऐसे में जो भी उपभोक्ता 50 हजार या इससे ज्यादा बिजली का बकाया बिल लेकर बाद में जमा कराने की सोच रहे हैं तो उनके लिए परेशानी आ सकती है।
Trending Videos
#
डिफाल्टर्स से निपटने के लिए निगम ने सख्ती अपना ही है। उनका भी बिजली बिल 50 हजार या इससे ज्यादा है, तो उन सभी को बकायेदारों या फिर यूं कहे कि डिफाल्टरों की सूची में डाल दिया है। इसमें निजी कनेक्शन भी है और सरकारी विभागों से जुड़े कनेक्शन भी। पूरे डिवीजन में 1650 के आसपास कनेक्शन ऐसे हैं जिनका कुल मिलाकर लगभग 35 करोड़ रुपये बिल बकाया है। परेशानी आते देख डिफाल्टर्स की ओर से बिजली बिल जमा करवाए जा रहे हैं, लेकिन जिसका भी इस पर ध्यान नहीं गया है उनके लिए दिक्कत आ सकती है। जल्द ही निगम बकाया राशि भी वसूल लेगा।
नगर निगम ने पिछले 15 दिनों में पूरे डिवीजन के अंदर 600 से ज्यादा कनेक्शनों को लेकर कार्रवाई की है। अकेले ग्रामीण उपमंडल में ही 300 से ज्यादा बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। सोमवार को कनेक्शन कटने वाले लोगों की एसडीओ कार्यालय में बकाया बिल भरने वालों की भीड़ लग गई । इस तरह निगम ने लगभग लाखों रुपये तो वसूल लिए है, लेकिन अभी भी करोड़ों रुपए बकाया है। विभाग की ओर से जिस तरह से सख्ती अपनाई जा रही है उससे यह संभावना प्रबल है कि जल्द ही निगम बकाया राशि भी वसूल लेगा। जब तक बिल जमा नहीं होगा तब तक कनेक्शन भी चालू नहीं होगा। विभाग के एसडीओ जोगिंदर सिंह मोर ने बताया कि बकायदारों के खिलाफ पांच टीम कार्रवाई पर लगीं हुई है। 50 हजार रुपए से कम वाले डिफाल्टर्स की भी सूची तैयार की जा रही है।
#
[ad_2]
Rohtak News: बिजली कनेक्शन काटा तो बिल भरने वालों की लगी लाइन