{“_id”:”676b2a349a2a9d53fc007ce4″,”slug”:”good-governance-day-will-be-celebrated-today-in-bal-bhavan-rohtak-news-c-198-1-rew1001-213187-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बाल भवन में आज मनाया जाएगा सुशासन दिवस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 25 Dec 2024 03:38 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा। इसके मुख्य अतिथि राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल होंगे।
इस मौके पर गुरुग्राम में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाया जाएगा। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों ने तैयारी पूरी कर ली है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस पर सुशासन की दिशा में उत्कृष्ट व बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें नकद पुरस्कार और ट्रॉफी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रुपये के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
[ad_2]
Rohtak News: बाल भवन में आज मनाया जाएगा सुशासन दिवस