{“_id”:”687403760592df77f80ef13d”,”slug”:”roads-filled-with-water-due-to-rain-vehicles-stranded-traffic-affected-rohtak-news-c-198-1-rew1001-222547-2025-07-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बारिश से सड़कों पर भरा पानी, वाहन फंसे, आवागमन प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 14 Jul 2025 12:35 AM IST
फोटो : 32ब्रास मार्केट मार्ग पर हुआ जलभराव। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले में शनिवार की रात से रविवार की सुबह 11 बजे तक रुक-रूक कर बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया जिससे आवागमन प्रभावित रहा। कई स्थानों पर जलभराव के बीच बाइक और स्कूटी बंद हो गई। लोगों को जलभराव से निजात नहीं मिली थी कि सोमवार की रात 8 बजे फिर बारिश शुरू हो गई।
बारिश ने नगर परिषद और प्रशासन की ओर से नालों की सफाई के दावे की पोल खोल दी है। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद अनाज मंडी रोड और ब्रास मार्केट मार्ग,कोर्ट रोड, भाड़ावास गेट, मेन बाजार पर जलभराव हो गया। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरे जिले में औसतन 20 एमएम बारिश हुई है।
दुपहिया वाहन फिसलते नजर आए और चार पहिया वाहन रेंगकर चलते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या हर साल बनी रहती है। अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। शनिवार रात को भी तेज बारिश हुई थी। सोमवार की रात आठ बजे फिर बारिश शुरू हो गई।
प्रशासन हर बार मानसून से पहले जल निकासी की व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात कहता है लेकिन हकीकत में हालात जस के तस हैं। बारिश थमने के घंटों बाद भी पानी की निकासी नहीं हो सकी, जिससे बाजारों और आसपास की गलियों में भी जलभराव फैल गया।
स्थानीय दुकानदार राकेश और विकास ने बताया कि जलभराव से उनका व्यापार प्रभावित होता है और ग्राहकों का आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद और जिला प्रशासन स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।
जलभराव की स्थिति ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रशासन सिर्फ कागजी तैयारियों तक सीमित है या वास्तव में शहर की समस्याओं का समाधान चाहता है।
रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को उमस भरी गर्मी से पूरे दिन लोग परेशान थे। रात के समय हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया। रविवार को हुई बारिश ने पूरे दिन गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया। फिलहाल आने वाले तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।
[ad_2]
Rohtak News: बारिश से सड़कों पर भरा पानी, वाहन फंसे, आवागमन प्रभावित