{“_id”:”676b711fe6e15bacd006d0df”,”slug”:”congress-workers-demonstrated-against-the-remarks-on-baba-saheb-rohtak-news-c-17-roh1020-568280-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम की अगवाई में किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक बीबी बतरा व विधायक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से लघु सचिवालय पहुंचे। यहां बाबा साहेब के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर नाराजगी जताई। पूर्व सीएम ने डीडीपीओ राजपाल चहल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई बयानबाजी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को जिला कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। यहां से पूर्व सीएम की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के लिए रवाना हुए। सोनीपत स्टैंड होते हुए कार्यकर्ता लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। सुरक्षा के लिहाज से लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इन्होंने कार्यकर्ताओं को लघु सचिवालय परिसर में नहीं जाने दिया। इसके चलते पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। बाद में पूर्व सीएम के आग्रह पर दरवाजा खोल दिया गया। पूर्व सीएम के साथ कार्यकर्ता भी लघु सचिवालय परिसर में प्रवेश कर गए। यहां डीडीपीओ को उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और लौट गए। इस मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम दांगी, संत कुमार, हेमंत बक्शी, विकास परमार लाला, लवनीश हुड्डा, कदम सिंह अहलावत समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाबा साहेब का अपमान कर रही है सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके नेता लगातार देश के संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं। देश उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। देश का नागरिक होने के साथ उनका संविधान के संग एक निजी व पारिवारिक लगाव भी है, क्योंकि यह उनके लिए गर्व की बात है कि संविधान पर बाबा साहेब आंबेडकर के साथ उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा के भी हस्ताक्षर हैं। बाबा साहेब के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने इस संविधान को बनाया व देश को समर्पित किया, इसलिए कांग्रेस कभी भी इनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।
इससे पूर्व उन्होंने मणिपुर के इम्फाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए किलोई गांव के सुनील को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पैतृक गांव शहीद को नमन किया व परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
————————————
वहीं, सोनीपत में सड़क उतरे कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली। कांग्रेसियों ने कहा, गृहमंत्री इस्तीफा दें या देश से माफी मांगें। विधायक इंदुराज नरवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन से उपायुक्त कार्यालय तक यात्रा निकाली गई।
[ad_2]
Rohtak News: बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम की अगवाई में किया प्रदर्शन