{“_id”:”67b63a45205b1f5f0f03ff43″,”slug”:”clouds-are-increasing-the-heartbeat-of-farmers-rohtak-news-c-17-roh1020-603439-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बादल बढ़ा रहे किसानों की धड़कन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो02.. सांपला दोपहर के समय कुछ इस तरह हुए मौसम
सांपला। गेहूं व सरसों की फसल खेत में लहलहा रही है। बुधवार को बादल छाने से किसानों की फसलों को लेकर चिंता बढ़ गई। मौसम का यह बदलाव फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि गेहूं में अभी पूरी तरह से बाली भी नहीं निकली है। ऐसे में किसानाें किसानों को बारिश के साथ ओलावृष्टि व तेज हवा का डर भी सता रहा है।
Trending Videos
जिले में एक लाख तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल लगी है जबकि 13000 हेक्टेयर में सरसों की फसल भी पकने के लिए तैयार है। 15 दिनों में इसकी कटाई शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Rohtak News: बादल बढ़ा रहे किसानों की धड़कन