[ad_1]
बादली। क्षेत्र के कई गांवों में लंबे समय से रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरन निजी वाहनों में मुंह मांगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा हैं। गांव लाडपुर, बामड़ोला और मुनीमपुर सहित कई गांवों से उपमंडल बादली और झज्जर जिला कार्यालय तक जाने के लिए रोडवेज बस की सुविधा नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को अन्य गांव में जाने के लिए कस्बे से निजी वाहनों से जाना पड़ रहा है। रोडवेज बसों का संचालन आबादी क्षेत्र से तीन किमी दूर है।
तीन किमी दूर याकुबपुर और दादरी तोए गांव के रास्तों से होकर रोजाना रोडवेज बसें गुजरती है, लेकिन लाडपुर और मुनीमपुर में इनका ठहराव नहीं है। सालों पहले सबेरे एक बस का संचालन किया गया, लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया। इस समस्या के बारे में विभागीय अधिकारियों को पंचायतों ने कई बार प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है।
इंसेट
यात्री से वसूल रहे अधिक किराया
रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने के कारण निजी वाहन संचालक ग्रामीणों से अधिक किराया वसूलते हैं। मात्र चार से सात किलोमीटर के लिए 15 से 25 रुपये किराया वसूला जा रहा है। ऐसे में यात्रियों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार रोडवेज के आला अधिकारियों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
[ad_2]
Rohtak News: बादली से बामड़ोला और लाडपुर गांव में नहीं है बस सेवा