[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। सुनारिया जेल में बर्तनों को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर हमला करने वाले बंदियों की बैरक बदली जाएगी। यह निर्णय जेल प्रशासन ने लिया है। इसके अलावा थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस आरोपियों को जल्द रिमांड पर लेकर जांच को आगे बढ़ाएगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
सुनारिया जेल में बंदियों के बीच कंबल को लेकर हुई मारपीट में घायलों को जेल अस्पताल में ही रात को इलाज के बाद शिफ्ट कर दिया गया था। अब जेल प्रशासन ने सभी बंदियों की बैरक बदलने का निर्णय लिया है, जिससे कोई भी बंदी आपस में एक साथ न रह पाए। वहीं, थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने 12 बंदियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने जेल जाकर बंदियों से पूछताछ की है। अब अदालत के समक्ष पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी।
अपराध के अनुसार दी जाती है बैरक
जेल प्रशासन ने बताया कि अपराधियों को उनको अपराध के अनुसार ही जेल बैरक में ही रखा जाता है। गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों को अलग रखा जाता है, जबकि छोटे अपराध करने वाले बंदियों को दूसरी जगह रखा जाता है। इसके लिए शासन ने ही श्रेणी बना रखी है और उसी के अनुसार बंदियों को रखा जा रहा है।
जेल में बंदियों के बीच हुए विवाद के बाद उनको पीजीआईएमएस से वापस जेल अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जो बंदी ठीक है, उनको दूसरी बैरक में भेजा गया है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनको भी दूसरी बैरक में भेजा जाएगा।
– सत्यवान, जेल अधीक्षक सुनारिया रोहतक।
[ad_2]
Rohtak News: बर्तनों को हथियार बनाकर हमला करने वाले बंदियों की बदली जाएगी बैरक