रोहतक। भिवानी में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जागड़ा रविवार को रोहतक में अपने उस बयान से पलट गए। जांगड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने के संदर्भ में यह बात कही थी।
Trending Videos
राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा यहां महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके बयान का उद्देश्य महिलाओं को महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने के संदर्भ में था। उन्होंने साफ किया कि वे कहना चाह रहे थे कि आतंकवाद को डरकर नहीं, लड़कर हराया जा सकता है। क्योंकि आतंकवाद हाथ जोड़ने से खत्म नहीं, मुकाबला करने से खत्म होगा। इसका अन्यथा मतलब न निकाला जाए। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के एक बयान पर जांगड़ा बोले- राहुल को कौन गंभीरता से लेता है।
सांसद का बयान व्यक्तिगत, कोई टिप्पणी नहीं करूंगा: ढांडा
राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के पहलगाम हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल करने वालों को ढांडा ने मंदबुद्धि करार दिया। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल करने वाले हालात व परिस्थितियों को समझें। आतंकवादियों व उसके आकाओं की भारत की सेना ने कमर तोड़ दी है। ढांडा ने कहा, देश मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश रहा है। हर रोज नए आयाम छू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक मजबूती आई है।
नेहरा खाप ने की जांगड़ा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निंदाना निवासी संदीप नेहरा ने राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। नेहरा ने कहा कि जांगड़ा का महिलाओं के प्रति यह बयान निंदनीय है। वहीं, महम चौबीसी विकास मंच के संयोजक राजेश सोनी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जागड़ा के बयान की निंदा की है।
[ad_2]
Rohtak News: बयान से पलटे जांगड़ा, बोले- महिलाओं
को प्रेरित करने के लिए दिया था बयान