{“_id”:”6766faeccac435c9fe0b0ae7″,”slug”:”children-tried-their-hands-at-painting-rohtak-news-c-17-roh1020-566581-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: बच्चों ने चित्रकारी में आजमाए हाथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21सीटीके11..ऑल सेंट चर्च में आयोजित चित्रकारी स्पर्धा में चित्रकारी करती छात्रा। स्रोत : अमर उज
रोहतक। आंबेडकर चौक स्थित ऑल सेंट चर्च में शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिसमस के उपलक्ष्य में बाल उत्सव के तहत हुई इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Trending Videos
चर्च के पादरी डेनियल एरिक ने बताया कि क्रिसमस को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिताओं से बच्चों का हुनर भी निकल कर आता है। साथ ही उनकी प्रतिभा का सम्मान और हौसला अफजाई भी हो जाती है। यह काफी शानदार आयोजन रहा है। सभी बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन चित्रकारी की है। बच्चों ने क्रिसमस के मौके पर इस्तेमाल होने वाली चीजों की चित्र बनाएं जैसे कि केक क्रिसमस ट्री संता कैंडल आदि। वहीं पास्टर कमेटी सेक्रेटरी प्रेम मसीह ने बताया कि इस स्पर्धा का परिणाम क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को प्रेयर के बाद घोषित किया जाएगा।
इस मौके पर सैकड़ों बच्चों के साथ-साथ उनके परिजन और स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
[ad_2]
Rohtak News: बच्चों ने चित्रकारी में आजमाए हाथ