Rohtak News: फैक्टरी से डाई चुराने के आरोप में दो कर्मचारियों सहित तीन दबोचे Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। टिटौली स्थित लोहे की डाई बनाने की फैक्टरी से सामान चोरी करके घर ले जा रहे दो कर्मचारियों सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों गांधरा निवासी प्रवीण, बहुअकबरपुर निवासी रोहित व सूर्य नगर निवासी दिनेश को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेजा गया है।

प्रवीण व रोहित फैक्टरी में काम करते थे जबकि दिनेश नौकरी छोड़कर अपना काम कर रहा था। टिटौली चौकी प्रभारी एएसआई राजेश ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी मुकेश मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12 साल से टिटौली गांव के नजदीक स्थित लोहे के उपकरण बनाने की फैक्टरी पंचरतना फांसनर में मैनेजर है।

गांधरा निवासी प्रवीण व बहुअकबरपुर निवासी रोहित फैक्टरी में ही काम करते थे। 16 जनवरी की रात को काम खत्म करके प्रवीण बाहर निकल रहा था। तभी गेट पर गार्ड को उस पर शक हुआ। बैग की तलाशी ली तो मशीनों में प्रयोग होने वाली पांच डाई मिली।

जांच की तो मशीनों से सात डाई निकली मिली। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि दो डाई रोहित लेकर गया है। सात डाई की कीमत 88 हजार 500 रुपये है। पहले भी फैक्टरी से डाई चोरी हो चुकी हैं।

पुलिस ने आरोपियों को काबू कर पूछताछ की तो पता चला कि सूर्य नगर निवासी दिनेश ने पहले चोरी की गई एक डाई खरीदी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

[ad_2]
Rohtak News: फैक्टरी से डाई चुराने के आरोप में दो कर्मचारियों सहित तीन दबोचे