
[ad_1]
04सीटीके10नेकीराम कॉलेज में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। एमडीयू की ओर से इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को नेकीराम कॉलेज में शुरू हुई। मुकाबले 12 बजे से शुरू हुए। बुधवार को कुल 5 मैच खेले गए। वीरवार को जाट कॉलेज रोहतक व गवर्नमेंट कॉलेज बहादुरगढ़ के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। एमडीयू की टीम के लिए ट्रायल भी होगी।
पहला मुकाबला जीसी कॉलेज बादली और डीएवी सीसी फरीदाबाद के बीच खेला गया। जिसमें जीसी कॉलेज बादली ने फरीदाबाद की टीम को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में जाट कॉलेज रोहतक ने यूटीडी एमडीयू रोहतक की टीम को 5-3 से हराया। तीसरे मैच में नेकीराम कॉलेज रोहतक ने डीएवी आईएम कॉलेज फरीदाबाद को 3-0 से हराया। यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। पहले सेमीफाइनल मैच में जाट कॉलेज ने जीसी कॉलेज बादली को 5-4 से हराया व दूसरे सेमीफाइनल मैच में गवर्नमेंट कॉलेज बहादुरगढ़ ने नेकीराम कॉलेज रोहतक को 5-4 से हराया। प्राचार्य लोकेश बलहारा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कोच रमेश सिंधु, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. प्रवीन, डॉ. सुरेंद्र सांगवान, सुरेश राठी, संदीप व वरुण मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा जाट कॉलेज