in

Rohtak News: प्लाॅट पर कब्जा करने, रुपये न लौटाने पर वकील ने सल्फास निगल जान दी Latest Haryana News

[ad_1]

Lawyer swallows alcohol for taking possession of plot and not returning money

11सीटीके48..एडवोकेट रामगोपाल। फाइल फोट

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रोहतक/महम। थानाक्षेत्र महम में प्लाॅट पर कब्जे व उधार दिए रुपये न लौटाने के कारण मानसिक दबाव में आए एक अधिवक्ता ने सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन की ओर से तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन आरोपी अभी काबू नहीं आए हैं। पुलिस का कहना है कि पहले आरोपियों के बयान लिए जाएंगे और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सैमाण निवासी एडवोकेट रामगोपाल की पत्नी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके पति राेहतक व महम अदालत में प्रैक्टिस करते थे। कुछ लोगों ने उसके पति से लाखों रुपये ले रखे थे। उनके एक प्लॉट की रजिस्ट्री भी अपने नाम करा ली थी। वे न तो उधार लिए रुपये लौटा रहे थे और न ही प्लॉट के एवज में रुपये दे रहे थे। इससे वे काफी तनाव में थे। जब भी उन लोगों से रुपये मांगते तो वे तरह-तरह का बहाना बनाकर टाल देते। कुछ दिन पहले वे अपने रुपयों के लिए अड़ गए। इस बात को लेकर उनकी कहासुनी भी हो गई। इसके बाद भी आरोपी रुपये नहीं दे रहे थे। दो दिन पहले मेरे पति रुपये लेने गए थे। तब आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे घर पर आएंगे।

आरोप है कि 10 अक्तूबर की शाम 8 बजे दिलबाग, नरेंद्र टहणी उर्फ टहणी उर्फ ठेकेदार व सुनील उनके घर आए व जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस दौरान उनके जेठ मंगतराम और देवर कृष्ण भी मौजूद थे। इस कारण उसके पति दिमागी रूप से परेशान हो गए। इसी तनाव में आकर वीरवार रात को पति ने सल्फास निगलकर जान दे दी। जब उनकी तबीयत खराब हुई तो परिजनों को पता चला। सुमन ने शोर मचाया तो उनके जेठ और देवर रामगोपाल को अस्पताल लेकर भागे, मगर वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस व एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मौके पर पहुंचीं और जांच कर तथ्य जुटाए।

सेक्टर-36 स्थित सनसिटी में था प्लॉट

वकील की पत्नी सुमन ने बताया कि उनका एक प्लॉट सेक्टर-36 सनसिटी रोहतक में भी था, लेकिन आरोपियों ने उसे खरीदने के नाम पर डरा-धमका कर अपने नाम करा लिया। जब भी उनके पति पैसे मांगते थे तो डराया जाता था। इस कारण वह काफी तनाव में थे।

वकील चलाता था अपना स्कूल

मृतक के परिजन ने बताया कि उनका परिवार काफी अच्छे तरीके से चल रहा था। रामगोपाल वकालत के साथ एक निजी स्कूल का भी संचालन करते थे। इससे काफी अच्छी आमदनी हो जाती थी।

सीबीआई भी आई थी पूछताछ करने

ग्रामीणों ने बताया कि सीबीआई की टीम भी कुछ दिन पहले गांव में आई थी। इस दौरान वकील से भी पूछताछ हुई थी। यहां पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया था।

सैमाण निवासी एडवोकेट रामगोपाल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक की पत्नी सुमन की शिकायत के आधार पर दिलबाग, नरेंद्र टहणी उर्फ टहणी उर्फ ठेकेदार व सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

– सत्यपाल, प्रभारी निरीक्षक थाना, महम।

[ad_2]
Rohtak News: प्लाॅट पर कब्जा करने, रुपये न लौटाने पर वकील ने सल्फास निगल जान दी

Charkhi Dadri News: अब राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को वाद्य यंत्र कला में बनाया जाएगा निपुण् Latest Haryana News

Rohtak News: नमी तो कहीं मंडी की लचर व्यवस्था ने रोकी धान व बाजरे की खरीद Latest Haryana News