[ad_1]
15सीटीके01..जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और गोकर्ण डेरा के संचालक कपिल पुरी। स्रोत : अमर उजाला
गोकर्ण धाम के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी ने बताया कि उनका डेरा प्रयागराज महाकुंभ में बीते दो माह से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा है। प्रयागराज तीर्थ स्थित काली मार्ग पुल नंबर 10 के पास श्रद्धालुओं के लिए टेंट लगाया है। यहां नियमित लंगर लगाया जा रहा है। रोजाना रोहतक से 500 से 700 लोग स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। टेंट में 200 से ज्यादा लोगों की रहने की व्यवस्था है। प्रत्येक अर्ध व पूर्ण कुंभ पर संगम तट पर टेंट लगाया जाता है। यहां डेरे से जुड़े लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रदेश व अन्य राज्यों से पहुंचते हैं। बाबा कपिलपुरी ने प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े अपने अनुभव अमर उजाला से साझा किए। वे प्रयागराज अर्धकुंभ व महाकुंभ मिलाकर अब तक 6 बार अमृत स्नान में सम्मिलित हो चुके हैं।
[ad_2]
Rohtak News: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा गोकर्ण धाम