[ad_1]
रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को नर्सिंग व विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट लिया गया। इसके तहत प्रदेश के 76 केंद्रों पर 20,400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 21,956 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुई। इसमें बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एमपीटी, बीपीटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग व अन्य पैरामेडिकल कार्यक्रम शामिल हैं। परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को नए सत्र में प्रवेश दिया जाएगा।
रविवार को परीक्षा के चलते विद्यार्थी सुबह 9 बजे से केंद्रों के बाहर पहुंचने शुरू हो गए थे। उन्हें 10:45 बजे केंद्रों में प्रवेेश दिया गया। इससे पूर्व इनकी बारीकी से जांच की गई। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह का उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस केंद्र में नहीं ले जाने दिया गया।
परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति, तलाशी, मेटल डिटेक्टर से जांच, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी कराई गई। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र अधीक्षक, उप अधीक्षक व विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में एक वरिष्ठ संकाय सदस्य के साथ दो सुरक्षाकर्मी (एक पुरुष व एक महिला) तैनात रहे।
केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ संकाय सदस्यों के 33 उड़नदस्ते गठित किए गए। कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुलपति ने बताया कि परिणाम दो से तीन दिन में घोषित किया जाएगा।
22….पीजीआई के सभागार में प्रवेश परीक्षा का जायजा लेते कुलपति डॉ.एचकेअग्रवाल। स्रोत: पीजीआई
22….पीजीआई के सभागार में प्रवेश परीक्षा का जायजा लेते कुलपति डॉ.एचकेअग्रवाल। स्रोत: पीजीआई
22….पीजीआई के सभागार में प्रवेश परीक्षा का जायजा लेते कुलपति डॉ.एचकेअग्रवाल। स्रोत: पीजीआई
[ad_2]
Rohtak News: प्रदेश के 76 केंद्रों पर 20,400 परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा