[ad_1]
रोहतक। पुरानी सब्जी मंडी थानाक्षेत्र से 4 अगस्त को लापता हुई युवती को हत्यारोपी सूरज ने सल्फाश देकर मारा था। यह बात जांच में सामने आई थी और अब पुलिस इसे केस डायरी में दर्ज करेगी। हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपी ने युवती से एक वीडियो बनवाई थी और फिर उसे स्वयं ही वायरल कर दिया था, जिससे वह सौरभ को फंसा सके। हत्यारोपी ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की थी।
डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी निवासी 19 वर्षीय युवती एक गैस एजेंसी पर काम करती थी। वह 4 अगस्त को लापता हुई थी और 6 अगस्त की सुबह उसका शव आईएमटी क्षेत्र के फेज तीन में मिला था। इस मामले में झज्जर निवासी सूरज को गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवती के अलावा भी किसी और पसंद करता था। मगर उसकी प्रेमिका सौरभ नाम के युवक के साथ रहना चाहती थी। इसलिए युवती और सौरभ को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश रची थी।
युवक ने पहले उसके मोबाइल से एक वीडियो बनवाई और उसे युवती के भाई के पास भेजा। इसके अलावा युवती को धोखा देकर कही दूर चलकर जीवन बिताने का सपना दिखाया था। इसके बाद उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और पेय पदार्थ में सल्फाश की गोली मिलाकर जबरन पिलाई थी। जिससे कुछ ही देर में युवती ने जहर के कारण दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस पूरी कहानी को अब केस डायरी में दर्ज करने की तैयारी कर ली है। इससे संबंधित साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। जिससे हत्यारोपी को सजा दिलाने में साक्ष्यों का प्रयोग लिया जा सके।
जिस वीडियो को बनाया हथियार, उसी ने खोली पोल
युवती से वीडियो बनवाकर सौरभ को फंसाना चाहता था, लेकिन उसी से पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच सकी। वीडियो बनाने के दौरान एक बार सूरज का भी चेहरा आया तो परिजन और पुलिस सकते में आ गए। इसके बाद उसे हिरासत में लिया तो पूरा सच सामना आ गया।
इंस्टाग्राम पर सौरभ और युवती की फर्जी आईडी बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि सौरभ और युवती समेत चार आईडी फर्जी बना रखी थी। इनसे एक आईडी से सौरभ बनकर युवती से बात करता था और उसे ब्लैक मेल करके उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराने की चैटिंग करता था। जबकि दूसरी ओर से युवती बनकर सौरभ से बात करता था। इससे वह दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था। इससे अपनी प्रेमिका को पाने के लिए सौरभ को रास्ते से हटाने और इसी तरह युवती से छुटकारा पाना चाहता था।
[ad_2]
Rohtak News: पेय पदार्थ में सल्फास पिलाकर मारा था युवती काे