[ad_1]
जिला प्रशासन की ओर से 9, 10 व 11 दिसंबर को पुलिस लाइन में जिलास्तरीय गीता महोत्सव होगा, जिसके लिए विभागों की ड्यूटी तय कर दी गई हैं। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने वीरवार को जिला मुख्यालय में अधिकारियों संग बैठक करते हुए यह जानकारी दी।
डीसी ने बताया कि गीता महोत्सव के दौरान जनता को मौके पर जनसेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा, साथ ही बच्चों के लिए झूले, विभिन्न खेल गतिविधियां, विभागों के स्टॉल, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिलास्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम को आयोजन स्थल की साफ-सफाई, अस्थायी शौचालय, स्टेज, लाइट व साउंड की जिम्मेदारी दी गई है। लोक निर्माण विभाग बैरिकेडिंग करवाएगा। उद्यान विभाग की ओर से सजावट करवाई जाएगी।
पुलिस सुरक्षा, पार्किंग और यातायात प्रबंधन के पुख्ता प्रबंध करेगी। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन वाहन तैनात करेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का मौके पर लाभ दिया जाएगा, स्वास्थ्य, आयुष विभागों द्वारा लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी। जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यूं रहेगा कार्यक्रम
डीसी ने बताया कि 9 दिसंबरर को जिलास्तरीय गीता महोत्सव का हवन के साथ शुभारंभ होगा और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जो गीता के सार से ओत-प्रोत होंगे। दूसरे दिन गीता के सार पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा गीता के महत्व व सार पर प्रकाश डाला जाएगा। तीसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक श्लोकोउच्चारण किया जाएगा और नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला खेलकूद गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी।
[ad_2]
Rohtak News: पुलिस लाइन में होगा 9, 10 व 11 दिसंबर को गीता महोत्सव