{“_id”:”67b8e27b5e62288df0088e8c”,”slug”:”encounter-between-police-and-criminals-one-youth-got-shot-in-the-leg-anothers-leg-got-broken-after-falling-from-the-bike-rohtak-news-c-17-roh1020-604731-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक युवक के पैर में लगी गोली, दूसरे का बाइक से गिरकर पैर टूटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोहतक में सुनारिया रोड जेल और नई अनाज मंडी के बीच पुलिस और युवकों में हुई मुठभेड़ के बाद मौजूद
माई सिटी रिपोर्टर
Trending Videos
रोहतक। लूटपाट और छिनैती की वारदात की हैट्रिक लगा चुके बदमाशों से शुक्रवार तड़के पुलिस की सुनारिया रोड जेल और नई अनाज मंडी के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से 8 राउंड फायरिंग हुई।
मुठभेड़ के दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा युवक बाइक से गिरकर चाेटिल हो गया। इससे उसका पैर टूट गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पीजीआईएमएस में भर्ती कराया है।
पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी लूटपाट और छिनैती की 12 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों की पहचान शीतल नगर निवासी नवीन उर्फ भोलू और शिवाजी कॉलोनी निवासी नीरज उर्फ शूटर के रूप में हुई है। नवीन के पैर में गोली लगी है, जबकि नीरज बाइक से फिसलकर गिरा तो उसका पैर टूट गया।
सीआईए-1 प्रभारी कुलदीप कादियान ने बताया कि वीरवार को सिटी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और एक महिला से सोने चेन लूटी थी। पिस्टल दिखाकर एक अन्य व्यक्ति से नकदी और मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एक दिन में तीन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और रात में भी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लूटपाट और छिनैती की वारदात के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी। वीरवार रात उनको सूचना मिली कि कुछ बदमाश सुनारिया जेल रोड पर खड़े हैं। इस पर सीआईए टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। टीम ने पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली सब इंस्पेक्टर सत्यवान के सीने पर लगी। उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, इसलिए जान बच गई। वहीं, बदमाशों की एक गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे में आकर लगी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर लूटपाट, छिनैती और आर्म्स एक्ट के तहत 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वीरवार को कुछ ही घंटे में तीन वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी रात में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश थी।
[ad_2]
Rohtak News: पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक युवक के पैर में लगी गोली, दूसरे का बाइक से गिरकर पैर टूटा