{“_id”:”679f82f84756302f030d8a40″,”slug”:”pgi-surgeon-dr-wazir-rathi-retired-rohtak-news-c-17-roh1020-592600-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पीजीआई के सर्जन डॉ. वजीर राठी सेवानिवृत्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
02सीटीके09-पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. वजीर सिंह राठी को सेवानिवृत्ति पर विदाई देते कुलपति
रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (पीजीआई) के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. वजीर सिंह राठी को सेवानिवृत्ति पर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लेक्चर थियेटर वन में विदाई दी गई। कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। मंच संचालन डॉ. अजय श्योराण ने किया। उपस्थित फैकल्टी ने डॉ. वजीर सिंह राठी व डॉ. एसके धतरवाल को जन्म दिन की बधाई दी।
Trending Videos
कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि डॉ. वजीर सिंह ने हमेशा मरीजों के हित के लिए कार्य किया है। मरीज के हित में किए गए उनके कार्यों को संस्थान कभी नहीं भूल पाएगा।
निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने कहा कि चिकित्सा जगत से जुड़े होने के चलते हम अपने परिवार को कम समय दे पाते हैं। डीन डॉ. कुलदीप लालड ने कहा कि डॉ. वजीर सिंह 1978 बैच से साथी रहे हैं। उनके साथ काफी यादें जुड़ी हुई हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने कहा कि डॉक्टर राठी अच्छे चिकित्सक के साथ अच्छे व्यक्ति भी हैं। इस मौके पर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य डॉ. विवेक मलिक, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पवार, डॉ. एसके धतरवाल, डॉ. संजय मरवाह, डॉ रूप सिंह, डॉ. विवेक मलिक, डॉ. उमेश यादव, डॉ. महेश गोयल, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. अजय समेत अनेक चिकित्सक मौजदू रहे।
#
[ad_2]
Rohtak News: पीजीआई के सर्जन डॉ. वजीर राठी सेवानिवृत्त