[ad_1]
रोहतक। दिवाली पर में बाजारों में पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सफाई की किल्लत पर जिला प्रशासन मंगलवार को सुबह 11 बजे मंथन करेगा। इसके लिए डीसी अजय कुमार ने विभागों के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें निगम आयुक्त, एसपी व एसडीएम भी शिरकत करेंगे।
1 नवंबर को दिवाली का त्योहार है, इसके चलते बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। बाजारों में उचित पार्किंग व्यवस्था की कमी व अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति रहती है। अमर उजाला की तरफ से पार्किंग व्यवस्था के मामले को लगातार उठाया गया। इस पर प्रशासन हरकत में आया और पत्र जारी कर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। डीसी की तरफ से लिखे पत्र में साफ किया गया है कि बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, शहर में सफाई व्यवस्था व दूसरे कार्यों पर मंथन होगा। निगम आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम रोहतक, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, एचएसवीपी ईओ, एसई पब्लिक हेल्थ, डीएसपी ट्रैफिक, निगम के कार्यकारी अभियंता, बार प्रधान व डीपीआरओ खुद बैठक में आएं।
अधिकारियों की लापरवाही से सिरे नहीं चढ़ पातीं योजनाएं
जिला प्रशासन की तरफ से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पार्किंग को लेकर हर साल नियम तय किए जाते हैं। व्यापारी नेता बैठक में अधिकारियों को सुझाव देते हैं। हकीकत में सुझाव धरातल पर नहीं उतर पाते। क्योंकि अधिकारी सख्ती बरतने से परहेज करते हैं। दूसरा पुराने शहर में पार्किंग के लिए उचित स्थान नहीं है।
यहां बनाई जाती हैं हर साल अस्थाई पार्किंग
निगम की तरफ से आठ से 10 जगह दिवाली पर अस्थाई पार्किंग बनाई जाती हैं, लेकिन नगर निगम की तरफ से सही ढंग से सफाई नहीं की जाती। पुलिस भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करती। इसलिए ग्राहक व आम लोग तय स्थानों पर वाहन नहीं खड़े करते, इससे त्योहारी सीजन में जाम की स्थिति रहती है।
अबकी बार उक्त जगह बन सकती है अस्थाई पार्किंग..
: पुराना अड्डा मैदान, सिटी थाने के सामने।
: ओल्ड गवर्नमेंट स्कूल मैदान, जहां पड़ा हुआ है मलबा।
: सोनीपत स्टैंड पर फायर ब्रिगेड के नजदीक खाली प्लाॅट।
: अशोका चौक पर पर्यटन विभाग की खाली पड़ी जगह
: मेडिकल मोड़ पर दवा की दुकानों के आगे।
[ad_2]
Rohtak News: पार्किंग को लेकर आला अधिकारियों का मंथन आज