[ad_1]
रोहतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को शाम के सत्र सत्र में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की लेवल तीन (पीजीटी) की परीक्षा में 7,177 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंधक किए गए थे। वहीं जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर 31 जुलाई को 16,850 अभ्यर्थी एचटेट देंगे।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा के लिए जिले में 27 केंद्र बनाए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस की सुरक्षा के बीच स्थानीय खजाना कार्यालय से एचटेट के प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया।
परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर व पुलिस की सहायता से अभ्यर्थियों की जांच की गई। महिला अभ्यर्थियों को अपने कंगन, नथुनी, माला व रबर बैंड उतारने पड़े। अभ्यर्थियों ने पेपर अच्छा जाने की बात कही है।
31 जुलाई को सुबह के सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा के लिए 41 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी। शाम के समय 3 से 5:30 बजे तक लेवल एक (पीआरटी) की परीक्षा ली जाएगी।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमीट्रिक इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।
पढ़ने वालों के लिए परीक्षा बेहद आसान रही। जिन अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम नहीं पढ़ा होगा उनके लिए परीक्षा बिल्कुल कठिन थी। -गुंजन, अभ्यर्थी।
एचटेट का पेपर काफी सरल था। सरल प्रश्नों का पहले जवाब दिया। इस बाद कठिन प्रश्नों को आखिर में पूरा किया। -विधि, अभ्यर्थी।
गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिया गया। स्वयं पठन-पाठन कर परीक्षा दी है। उम्मीद है कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। -रचना, अभ्यर्थी।
पहली बार एचटेट का पेपर दिया है। पेपर काफी सरल रहा। प्रशासन की ओर से केंद्र पर अच्छी व्यवस्थाएं की गईं। – दीक्षा, अभ्यर्थी।
सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद

सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद

सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद

सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद

सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद

सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद

सैनी महाविद्यालय में एचटेट के लिए लाइन में खड़े अभ्यर्थी। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: पहले दिन 7,177 ने दिया एचटेट, आज 41 केंद्रों पर 16,850 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा


