{“_id”:”67a74df9196a08237601dbca”,”slug”:”told-about-contemporary-trends-and-challenges-in-the-field-of-tourism-rohtak-news-c-17-roh1020-596347-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पर्यटन के क्षेत्र में समकालीन रुझानों एवं चुनौतियों के बारे में बताया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा, रांची के होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी के डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्हाेंने आतिथ्य एवं पर्यटन क्षेत्र में समकालीन रुझानों एवं चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए शोधार्थियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। डॉ. श्रीवास्तव ने आतिथ्य एवं पर्यटन में चल रहे शोध कार्यों पर वैश्विक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण साझा करते बहुमूल्य मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने डैफेटेरिया की विजिट की और टीम से बातचीत की। एफडीसी निदेशक एवं आईएचटीएम प्रो. डाॅ. संदीप मलिक ने प्रारंभ में स्वागत किया। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया इस संवाद कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: पर्यटन के क्षेत्र में समकालीन रुझानों एवं चुनौतियों के बारे में बताया