[ad_1]
रोहतक। सीईटी देने पहुंचे परीक्षार्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। महिला परीक्षार्थियों को केंद्र के बाहर ही चूड़ियां, रबर बैंड व नाक की बालियां आदि उतरवाई गईं। पुरुष उम्मीदवारों को भी हाथ पर बंधा धागा तक उतारने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। इस बारे में परीक्षार्थियों को उनके रोल नंबर के साथ ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। इसके बावजूद कई परीक्षार्थियों ने इन नियमों का पालन नहीं किया।
पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज, पीजीआई, एमडीयू समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीईटी परीक्षार्थियों को सुरक्षा के कड़े पहरे से होकर गुजरना पड़ा। इसके पहले पड़ाव पर ही पुलिस ने दस्तावेजों की जांच कर परीक्षार्थियों की पहचान की। इसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच हुई
। यहां से आगे तभी जाने दिया गया, जब तक पास में मौजूद इलेक्ट्राॅनिक उपकरण व आभूषण खुद से अलग नहीं कर दिया गया। इसमें महिलाओं की नाक की बाली मुख्य रही। इस कारण महिला परीक्षार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
बाबा मस्तनाथ पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व अपने हाथ के कडे़ को निकालती महिल– फोटो : mathura

बाबा मस्तनाथ पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व अपने हाथ के कडे़ को निकालती महिल– फोटो : mathura
[ad_2]
Rohtak News: परीक्षा केंद्रों पर उतरवाईं चूड़ियां, रबर बैंड व नाक की बालियां

