{“_id”:”679e6444eaaf8587430c551e”,”slug”:”thief-cleans-hands-in-parshuram-temple-rohtak-news-c-199-1-sroh1006-129381-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: परशुराम मंदिर में चोर ने किया हाथ साफ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
01जेएनडी37-सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा संदिग्ध। स्रोत स्वयं – फोटो : बड़ा चौराहे पर हंगामा करते परिजन।
जींद। रामराय के भगवान परशुराम मंदिर में शुक्रवार की रात एक चोर पैसों की माला, कांसे के बर्तन और अन्य सामान चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोर शुक्रवार शाम को भी मंदिर में आया था और पूजा अर्चना करने के बाद पुजारी से प्रसाद लेकर गया था। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
परशुराम मंदिर के अध्यक्ष राजबीर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात मंदिर में एक युवक घुसा था। वह तीन दान पात्रों, कार्यालय और पुजारी के कमरे का ताला तोडक़र परशुराम, जमदग्नि, हनुमान और रेणुका की प्रतिमा से नोटों की मालाएं चोरी करके ले गया। इसके अलावा स्टोर रूम का ताला तोडक़र कांसे, तांबे, पीतल के बर्तन और देशी घी का टीन भी ले गया। मौके पर लोहे की रॉड और रूंबा मिला। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर में आरोपी रात 11 बजे घुसा और अलसुबह तीन के बाद मंदिर से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है।
मंदिर में शाम को भी आया था आरोपी
आरोपी शुक्रवार शाम को मंदिर में आया था। इस दौरान उसने मंदिर में पूजा की और फिर पुजारी से प्रसाद भी लिया। प्रसाद में आरोपी ने दो केले मांगे, लेकिन पुजारी ने कहा कि आज फल नहीं है। इसलिए उन्होंने मखाने और खील का प्रसाद दे दिया। इस दौरान पुजारी ने आरोपी युवक से उसका पता भी पूछा था, जिस पर उसने अपना पता नारनौंद हलका के गांव राजथल निवासी बताया था। इसके बाद आरोपी रात को मंदिर में दोबारा आया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
[ad_2]
Rohtak News: परशुराम मंदिर में चोर ने किया हाथ साफ