{“_id”:”67df15ffd327ba414b0bcacb”,”slug”:”a-man-robbed-a-woman-of-rs-90000-by-posing-as-her-husbands-friend-rohtak-news-c-17-roh1020-621768-2025-03-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पति का दोस्त बनकर महिला से 90 हजार की ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 23 Mar 2025 01:26 AM IST
रोहतक। पीजीआईएमएस थानाक्षेत्र के निर्मलनगर निवासी एक महिला से साइबर ठगों ने उनके पति का दोस्त बनकर 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। 15 मार्च को हुई घटना की शिकायत की तो शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 15 मार्च को प्रतिभा के पास कॉल आया और कहा कि उनके पति समी ने 5 हजार रुपये उनको देने के लिए कहा है। साइबर ठग ने 5 के बजाय 50 हजार रुपये भेजने की बात कही और एक मैसेज आया। इस पर वह कहने लगा कि उसके 45 हजार रुपये वापस कर दो। महिला ने आनन-फानन में उसे 45 हजार रुपये भेज दिए। लेकिन यह ट्रांजेक्शन फेल दिखाई दिया। लेकिन ठगों के खाते में रुपया जा चुका था। इससे महिला अनभिज्ञ थी। इसके बाद फिर से ठगों ने दूसरा नंबर दिया और उस पर 45 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। घटना के बाद पति को बताया तो ठगी का पता चला। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: पति का दोस्त बनकर महिला से 90 हजार की ठगी