{“_id”:”68015b1c932f4635df0cfee6″,”slug”:”neighbor-uncle-testified-for-two-and-a-half-hours-questions-and-answers-will-be-held-on-may-2-as-well-rohtak-news-c-17-roh1019-635977-2025-04-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पड़ोसी चाचा ने दी ढाई घंटे गवाही, 2 मई को भी होंगे सवाल-जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 18 Apr 2025 01:18 AM IST
Trending Videos
रोहतक। शहर के विजयनगर हत्याकांड की वीरवार को एएसजे संदीप कुमार दुग्गल की अदालत में सुनवाई हुई। प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबलू के भाई संदीप की ढाई घंटे अदालत में गवाही हुई, जो पड़ोस में ही परिवार सहित रहता है। पीड़ित पक्ष के वकील सुशील पांचाल ने बताया कि अब 2 मई को बचाव पक्ष की तरफ से गवाह से सवाल किए जाएंगे।
Trending Videos
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अगस्त 2021 को विजय नगर के प्राॅपर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी, बेटी व सास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में बबलू के बेटे अभिषेक उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। खुलासा किया था कि अभिषेक अपने पिता से 5 लाख रुपये मांग रहा था। रुपये न देने पर परिवार के चार लोगों की उसने हत्या कर दी थी। पुलिस ने अभिषेक के मामा प्रवीण की शिकायत पर केस दर्ज किया था। केस में फिलहाल अदालत में गवाही चल रही हैं।
[ad_2]
Rohtak News: पड़ोसी चाचा ने दी ढाई घंटे गवाही, 2 मई को भी होंगे सवाल-जवाब