[ad_1]
रोहतक। स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य की मौत को लेकर कैंपस में उभरा विवाद शांत नहीं हो रहा है। इस मामले को लेकर फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थी वीरवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। विद्यार्थियों ने अपने शांतिपूर्ण विरोध के जरिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
विद्यार्थियों की मानें तो प्राचार्य की मृत्यु के बाद मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर आवाज उठाई जा रही है। इसी कड़ी में पीजीआई के निदेशक कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है। विद्यार्थी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रदर्शन पर रहे। दोपहर 12 बजे बाद अधिकारियों ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इस पर विद्यार्थियों ने लिखित आश्वासन मांगा। इसके चलते विद्यार्थी शुक्रवार को बैठक कर अपना अगला कदम उठाएंगे। विद्यार्थियों ने बताया कि बुधवार को कुलपति के साथ बैठक हुई। यहां मामले की जांच को लेकर हमें आश्वासन किया गया है। इस बारे में अभी लिखित पत्र नहीं मिला है। लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा।
[ad_2]
Rohtak News: न्याय के लिए फार्मेसी विद्यार्थियों का प्रदर्शन जारी