{“_id”:”67be1799c491dad0550b3e9a”,”slug”:”life-consecration-of-shiva-family-took-place-in-naunand-village-rohtak-news-c-17-roh1019-607589-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: नौनंद गांव में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
25सीटीके30 शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं। स्रोत मंद
रोहतक। सांपला खंड के गांव नौनंद में मंगलवार को बाबा कैलाश पति महादेव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गांव की 151 महिलाओं ने शिव परिवार की प्रतिमाओं के साथ कलश यात्रा निकाली। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
#
Trending Videos
पंडित प्रमोद चंद्रदानी ने बताया कि गांव की महिलाओं की ओर से चंदा एकत्रित कर शिव मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर में पिछले सात दिनों से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पहले गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें गांव से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कथावाचक व मंदिर पुजारी पंडित प्रमोद वेद चंद्रदानी ने श्रीराम कथा के महत्व के बारे में बताया। महिलाओं से कहा कि वाे अपने बच्चों को श्रीराम जैसे संस्कार दें। शोभा यात्रा में विद्यास्वरूप महाराज भैसर, सांपला से अनभुतानंद सूर्यवंशी, खरावड़ से मंगलनाथ, चुलियाणा से खाटू श्याम मंदिर पुजारी योगेश, अमित सिंधु, सतीश, सूरजभान सिंधु, सुनील सिंधु, सुरेंद्र व महिला शक्ति सत्संग मंडली, बाबा कैलाश पति महादेव मंदिर के पुजारी भी शामिल रहे। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: नौनंद गांव में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा