झज्जर में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर नेहरु महाविद्यालय।
झज्जर। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी 30 अगस्त तक एडमिशन पोर्टल खुल गया है।
कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है, वे ऑनलाइन आवेदन करके सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं। स्नातक दूसरे और तीसरे वर्ष के जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फीस नहीं भरी है, वे भी अपनी फीस भर सकते हैं। नेहरू कॉलेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 696 भर चुकी हैं जबकि 504 खाली हैं। इनमें बीए की 69, बीएससी फिजिकल साइंस की 249, बीएससी लाइफ साइंस की 32, बीएससी गणित की 19, बीकॉम की 98 और बीबीए की 35 सीटें खाली हैं। उधर स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों में से 272 भर चुकी हैं और 98 खाली हैं। खाली सीटों में एमए अंग्रेजी की 4, एमए हिंदी की 3, एमए भूगोल की 4, एमए पत्रकारिता की 12, एमए मनोविज्ञान की 13, एमकॉम की 54, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 8 सीटें खाली हैं।
Rohtak News: नेहरू कॉलेज में यूजी की 504 सीट खाली