{“_id”:”67a8fda3563c7154f20adaea”,”slug”:”ashima-won-bronze-medal-in-shooting-competition-rohtak-news-c-17-roh1020-597507-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: निशानेबाजी प्रतियोगिता में आशिमा ने कांस्य पदक जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोहतक। 38वें नेशनल गेम्स में रविवार को हुई निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खरकड़ा निवासी आशिमा अहलावत ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है। आशिमा ने इससे पहले भी पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिछले माह जनवरी माह में आयोजित हुई 67वीं नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। फिशो वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में आशिमा ने कांस्य पदक जीता है। आशिमा ने पदक जीत कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: निशानेबाजी प्रतियोगिता में आशिमा ने कांस्य पदक जीता