[ad_1]
02सीटीके06आंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल में मौजूद विजेता खिलाड़ी। स्रोत स्कूल
गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन में खंड स्तर पर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। आंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य डॉ. अरुणा तनेजा ने सभी बच्चों को बधाई दी।
कनिष्ठ वर्ग में निबंध लेखन में अदवे दहिया प्रथम, संवाद प्रस्तुति में लरीसा व विशेष द्वितीय, प्रियांशी कुंडू व युक्ता तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में संवाद प्रस्तुति में अवंतिका आर्य व अंजलि तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में वंशिका दांगी व निबंध लेखन में राशि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। श्लोक उच्चारण में सोफिया व भाषण प्रतियोगिता में मोलिना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मॉडल एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष राम अवतार गुप्ता तथा सचिव राजेश सहगल ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: निबंध लेखन में अदवे दहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया