[ad_1]
गोहाना। बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में मुख्य द्वार को चौड़ा करने का काम करीब पूरा कर लिया गया है। अब मुख्य द्वार के सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। मुख्य द्वार से गोवंश व पशु अस्पताल परिसर में प्रवेश न सकें, इसके लिए विशेष प्रबंध किया गया है। अस्पताल के द्वार के चौड़ा होने से मरीजों व एंबुलेंस चालकों को आपातकालीन द्वार तक पहुंचने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
गोहाना के नागरिक अस्पताल में एनक्वास टीम की ओर से दौरा किया जाना है। ऐसे में अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। एनक्वास की टीम की ओर से दिए गए सुझाव के अनुसार मुख्य द्वार के चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। साथ ही आधार कार्ड केंद्र को प्रसूति केंद्र के पास से हटाकर मुख्य द्वार के पास स्थानांतरित किया या है। इसके अलावा अन्य काम भी किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि एनक्वास टीम ने कुछ प्वाइंट दिए थे, जिन पर कार्य जारी हैं। अस्पताल को एनक्वास टीम से बेहतर रैंकिंग दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
नागरिक अस्पताल में जल्द ही एनक्वास की टीम दौरा करेगी। इसके लिए अस्पताल परिसर में विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। अस्पताल में मुख्य द्वार का चौड़ीकरण कर दरवाजा लगवाया गया है, ताकि पशु परिसर में प्रवेश न कर सकें।
– डाॅ. संजय छिक्कारा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, गोहाना
[ad_2]
Rohtak News: नागरिक अस्पताल के मुख्य दरवाजे को चौड़ा करने का काम लगभग पूरा


