in

Rohtak News: नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई Latest Haryana News

Rohtak News: नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई  Latest Haryana News

[ad_1]


03सीटीके08..कतरारपुरा में नशा रोकने के लिए बैनर लगते कॉलोनी के निवासी। संवाद

रोहतक। करतारपुरा और इंद्रा कॉलोनी में नशे के खिलाफ निवासियों ने पुलिस के साथ मिलकर मुहिम को तेज कर दिया है। सोमवार को युवाओं की टीम ने शहर को नशा मुक्त करने और लोगों को नशे से दूर रखने के लिए बोर्ड लगाए हैं। बोर्ड में चेतावनी लिखी गई कि यदि नशा बेचने या खरीदने वाले मिलते हैं तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

Trending Videos

जिले के खोखरा कोट, रैनकपुरा, करतारपुरा, गढ़ी मोहल्ला, इंद्रा कॉलोनी, पाड़ा मोहल्ला, डेयरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में नशा तस्करी की जाती है। इंद्रा कॉलोनी और करतारपुरा समेत अन्य क्षेत्रों को नशा मुक्त करने के लिए मोहल्ला अनुसार कमेटियां बनाई गई हैं। इनमें सोमवार को इंद्रा कॉलोनी में युवाओं की टीम ने बोर्ड-फ्लैक्स लगाए। इनको लगाने से पहले पुलिस से अनुमति ली गई है, साथ ही नशा मुक्त अभियान में सहयोग के लिए पुलिस ही इन युवाओं को आगे बढ़ा रही है। इस मौके पर सरदार निर्मल सिंह, विवेक मुंदडिया (सागर), हर्षित दुआ, साहिल कुमार, शिंदा सरदार, सोनू हरियाणवी, रोहित चेना व रजत कुमार आदि उपस्थित रहे।

लोगों को दी है चेतावनी…

बोर्ड के माध्यम से इंद्रा कॉलोनी-करतारपुरा निवासियों एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बोर्ड के माध्यम से चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि रोहतक या आसपास के क्षेत्र यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता या खरीदता या पाया जाता है तो उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन एनडीपीएस एक्ट के तहत घर अथवा अन्य प्रॉपर्टी को जब्त भी कर सकता है।निर्मल सिंह ने बताया कि युवाओं की टीम 9 साल से नशा मुक्त अभियान चला रही है।

[ad_2]
Rohtak News: नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

Gurugram News: फरीदाबाद में तहसीलदार पर कार्रवाई के बाद तहसीलों में हड़ताल, कामकाज रहा ठप  Latest Haryana News

Gurugram News: फरीदाबाद में तहसीलदार पर कार्रवाई के बाद तहसीलों में हड़ताल, कामकाज रहा ठप Latest Haryana News

Hisar News: चार महीने में चार बार टेंडर लगाने की प्रक्रिया, जल्द शुरू होगी शहर में सफाई  Latest Haryana News

Hisar News: चार महीने में चार बार टेंडर लगाने की प्रक्रिया, जल्द शुरू होगी शहर में सफाई Latest Haryana News