in

Rohtak News: नमी तो कहीं मंडी की लचर व्यवस्था ने रोकी धान व बाजरे की खरीद Latest Haryana News

Rohtak News: नमी तो कहीं मंडी की लचर व्यवस्था ने रोकी धान व बाजरे की खरीद  Latest Haryana News



11सीटीके47… नई अनाज मंडी का जायजा करते अधिकारी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रोहतक। मंडी में धान व बाजरे की आवक शुरू होने के बावजूद किसानों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। कड़ी मेहनत से उगाई फसल मंडी में पहुंचकर भी बिक नहीं पा रही है। कहीं नमी तो कहीं मंडी की लचर व्यवस्था धान व बाजरे की खरीद में रोड़ा बने हुए हैं। यही नहीं, फसल का उठान न होने से किसान की जेब में धन नहीं आ रहा है।

फसल का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बावजूद न तो किसानों की फसल की वेरिफिकेशन हो रही है और न ही खरीद। इस कारण 72 घंटे में किसान को भुगतान करने का सरकारी दावा भी हवा में नजर आ रहा है। इधर, किसान सभा ने मंडी प्रशासन व सरकार से व्यवस्था में सुधार करते हुए खरीद सुचारु बनाने की अपील की है।

34 क्विंटल बाजरे की भी आवक, खरीद का इंतजार

मंडी में धान व बाजरे की आवक शुरू हो गई है। अब तक पांच हजार क्विंटल पीआर धान की आवक हो चुकी है। इसमें से 3749 क्विंटल धान की खरीद कर ली गई है। मंडी में 34 क्विंटल बाजरे की भी आवक हुई है। इसकी खरीद होना शेष है। मंडी में खरीद न होने की वजह से किसान काफी परेशान हैं। वे पिछले करीब एक सप्ताह से अपनी फसल बेचने को लेकर मंडी प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं।

किसान सभा के पदाधिकारी पहुंचे मंडी में

इधर, अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को धान व बाजरे की खरीद व्यवस्था जांचने के लिए नई अनाज मंडी का दौरा किया। कमेटी ने दौरे के बाद सरकार से बाजरे व धान की खरीद सुचारू रूप से करवाते हुए उसके उठान की मांग की है। जिला प्रधान प्रीत सिंह ने कहा पिछले कई दिनों से सरकार धान की खरीद के दावे कर रही है। जिला प्रशासन भी खरीद नियमित होने के दावे कर रहा है। इसके बावजूद अब तक अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं हुई। धान की खरीद की धीमी नहीं है, उठान भी धीमा है। धान का उठान न होने से किसानों को 72 घंटे में भुगतान होना भी असंभव हो गया है। इस मौके पर अशोक राठी, खेमचंद, राजबीर, संदीप, प्रदीप, हरकिशन, राजकुमार, बलवान, सुंदर साहब मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने दिए फसल खरीद व उठान के निर्देश

मंडल आयुक्त संजीव वर्मा व एसडीएम आशीष कुमार ने शुक्रवार को अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद का जायजा लिया। यहां इन्होंने विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों को फसल खरीद व उठान संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के साथ फसल उठान भी साथ ही होना चाहिए। इस दौरान किसानों व आढ़तियों से उनकी समस्याओं भी जानी। मंडी में बालंद के किसानों ने मंडलायुक्त से कहा कि उन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर ब्योरा दर्ज कराया है। इसके बाद भी फसल का वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है। मंडलायुक्त ने किसानों को समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने मंडी परिसर में बिजली, पेयजल, सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं के बारे में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से दुरुस्त रखा जाए। पर्याप्त पेयजल का प्रबंध हो। रात के समय निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो।

अभी तक इतना धान नहीं बिका है कि उसका उठान हो सकें, इसी वजह से उठान नहीं हो पाया है। खरीद सुचारु रूप से हो रही है।

– देवेंद्र ढुल, सचिव, मार्केटिंग बोर्ड।


Rohtak News: नमी तो कहीं मंडी की लचर व्यवस्था ने रोकी धान व बाजरे की खरीद

Rohtak News: प्लाॅट पर कब्जा करने, रुपये न लौटाने पर वकील ने सल्फास निगल जान दी  Latest Haryana News

Rohtak News: प्लाॅट पर कब्जा करने, रुपये न लौटाने पर वकील ने सल्फास निगल जान दी Latest Haryana News

Karnal News: दुर्गाष्टमी पर कंजक पूजन कर मांगी समृद्धि Latest Haryana News

Karnal News: दुर्गाष्टमी पर कंजक पूजन कर मांगी समृद्धि Latest Haryana News