in

Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड Latest Haryana News

Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो 01 महम में हाउस की बैठक में भाग लेते नपा पार्षद व अन्य। संवाद
– फोटो : फोटो 01 महम में हाउस की बैठक में भाग लेते नपा पार्षद व अन्य। संवाद

महम। स्थानीय नगरपालिका में मंगलवार को हाउस की बैठक बुलाई गई। अध्यक्षता नपा प्रधान भारती पवार ने की। बैठक में वर्ष 2025-26 का बजट पास किया गया। नपा सचिव नवीन नांदल ने बताया कि बजट में कुल आय 17.35 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि खर्च 17.34 करोड़ रुपये होगा।

Trending Videos

#

बैठक में उप प्रधान बसंत लाल गिरधर, पार्षद शैंकी गिरधर व अन्य पार्षदों ने कहा कि नागरिकों से प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क व अन्य सुविधा शुल्क के रूप में वसूले जा रहे टैक्स की अदायगी के बाद भी यह लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है, क्योंकि अदायगी के बाद भी पोर्टल पर इसे बकाया दर्शाया गया है। जब शिकायतकर्ता इसकी शिकायत अधिकारियों से करता है तो नपा अधिकारी व कर्मचारी उससे ही कर अदायगी की रसीद मांगने लगते हैं। अगर किसी से रसीद गुम हो गई है तो उसके पास दोबारा से टैक्स अदा करने के अलावा कोई चारा नहीं है। इसी समस्या को हाउस की बैठक में उप प्रधान बसंत लाल ने उठाते हुए कहा कि नगरपालिका कार्यालय अपना पुराना रिकॉर्ड दुरुस्त करे।

शहरवासियों की समस्या का समाधान किया जाए। इसके अलावा बसंत लाल गिरधर, पार्षद बजरंग गोयल व पार्षद शैंकी गिरधर ने कहा कि संपत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लोगों से दस साल पुराने कागजात मांगे जा रहे हैं। इसी बीच अगर किसी की मृत्यु हो चुकी है या अन्य बंटवारे के कारण अगर किसी सबूत की कमी रह जाती है तो उसमें छूट प्रदान करते हुए संपत्ति प्रमाण पत्र जारी कराने चाहिए। उप प्रधान ने कहा कि मकान, दुकान का निर्माण करने के लिए नागरिकों को नक्शा पास कराने के लिए भी औपचारिकताएं सरल व सुलभ होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें।

बैठक में सदस्यों ने बजट पास करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए कदम उठाने की मांग की। नपा सचिव ने सभी समस्याओं को सरकार के पास भेजने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रधान भारती पवार, उप प्रधान बसंत लाल गिरधर, सचिव नवीन नांदल, पार्षद शैंकी गिरधर, बोबी गोयल, विकास श्योराण, मोनिका जांगड़ा, अनिल चावरिया, कमल ढाका, विनोद गोयल, कौशल्या, रेनू, चंचल चाबा, मोनू जांगड़ा सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

#

[ad_2]
Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड

VIDEO : भिवानी के जूई और मिताथल फीडर में पहुंचा नहरी पानी, जलघर टैंकों को आज से आपूर्ति शुरू Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी के जूई और मिताथल फीडर में पहुंचा नहरी पानी, जलघर टैंकों को आज से आपूर्ति शुरू Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पशु चिकित्सक पर चाकू से वार आरोपी माैके पर ही दबोचा गया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पशु चिकित्सक पर चाकू से वार आरोपी माैके पर ही दबोचा गया Latest Haryana News