[ad_1]
{“_id”:”68d53a402afe65249701d9b0″,”slug”:”the-benefits-of-adopting-a-meditation-practice-were-explained-rohtak-news-c-17-roh1020-733819-2025-09-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: ध्यान अभ्यास अपनाने के फायदों के बारे में बताया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 25 Sep 2025 06:19 PM IST
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में स्वस्थ और खुशहाल जीवन विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वक्ताओं ने ध्यान की महत्ता और इससे मिलने वाले मानसिक लाभों पर जोर दिया। कार्यक्रम में 120 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विस्तार
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के अर्थशास्त्र विभाग में स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कला विषय पर व्याख्यान आयोजित किया। बतौर मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमारी मोनिका ने ध्यान (मेडिटेशन) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वास मजबूत करने, जीवन में खुशी लाने, व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में शांति बनाए रखने में सहायक है। प्रो संतोष नांदल ने दैनिक जीवन में ध्यान अभ्यास अपनाने के फायदों को साझा किया।अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में खुशी और मानसिक संतुलन के महत्व को रेखांकित किया। लगभग 120 विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं ने व्याख्यान में भाग लिया। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: ध्यान अभ्यास अपनाने के फायदों के बारे में बताया