{“_id”:”67df155c2c3a5e8eef03b5aa”,”slug”:”two-fraud-accused-arrested-from-rajasthan-rohtak-news-c-17-roh1020-621473-2025-03-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: धोखाधड़ी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 23 Mar 2025 01:24 AM IST
रोहतक। आर्य नगर पुलिस ने 85 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के कसौदा निवासी सचिन और टोडा नगर निवासी राजेंद्र उर्फ राजेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी आर्य नगर निरीक्षक सुलेंदर सिंह ने बताया कि डीएलएफ कॉलोनी रोहतक निवासी तिलकराज के साथ 30 सितंबर व्हाट्सएप पर मैसेज मिला। इस लिंक को ओपन किया तो उनके क्रेडिट कार्ड से 3504 रुपये कट गए। 30 अक्तूबर को बिल बना तो मोबाइल पर उसका मैसेज आया। इसमें 83,290 रुपये का बिल आया। उन्होंने बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने जांच शुरू की तो राजस्थान के राजेंद्र और सचिन का नाम प्रकाश में आया। 21 मार्च को दोनों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो
Trending Videos
कार सवार से देसी पिस्तौल बरामद, गिरफ्तार
रोहतक। सदर थाना क्षेत्र के काहनी-जसिया चौक के पास वाहन चेकिंग में एक युवक को देसी पिस्तौल और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी ऋषभ साेढ़ी ने बताया कि पुलिस शुक्रवार रात को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान काले रंग की कार आई तो उसे जांच के लिए रोका। कार की तलाशी ली तो देसी पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान सोनीपत के रभड़ा गांव निवासी शिवम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत से एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की बात कही जा सकेगी। ब्यूरो
[ad_2]
Rohtak News: धोखाधड़ी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार